वर्तमान में प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हुआ है इस वीडियो में एक महिला द्वारा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना ने कैसे उसे महिला की जिंदगी बदल दी है। इस योजना का लाभ लेने से वह महिला न केवल परिवार की जरूरत को पूरा कर पा रही है, बल्कि इस योजना से अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा भी दे रही है। इस वीडियो को कुछ ही दिनों में लाखों लोगों ने देखा और इस योजना को सच मान लिया और इस योजना की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आज के लेख में हम इसी प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना पर चर्चा करेंगे और बताएंगे कि यह योजना वास्तव में सच है या किसी ने ठगी करने के लिए इस योजना को वायरल किया है इस योजना की पूरी सच्चाई आपके सामने लाने की पूरी कोशिश करेंगे इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ते रहे और प्रधानमंत्री फिर सिलाई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी जाने तो चलिए बिना किसी भी विलम्बन के शुरू करते हैं।
Free Silai Machine Yojana 2024
वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का जिक्र किया गया है इस वीडियो में बताया गया है कि यह योजना महिलाओं के सहशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है और यह बहुत ही अच्छी योजना है यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू है तथा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार का साधन उपलब्ध करवा रही है।
वीडियो में आगे बताया गया है कि इस योजना का लाभ लेकर वह महिला अच्छा रोजगार प्राप्त कर रही है जिससे वह अपने परिवार का लालन पालन अच्छी तरह से कर रही है और अपने बच्चों को वह अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। इस वीडियो को देखकर लोग इसे सच मान रहे हैं और इंटरनेट पर इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए इधर-उधर खोज कर रहे हैं लोग इस योजना को सराहनीय योजना बता रहे हैं और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फर्जी है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद यह वीडियो पीआईबी फैक्ट चेक चैनल के पास आई। पीआईबी फैक्ट ने इस वीडियो की जांच पड़ताल शुरू की। उनकी जांच में सामने आया कि यह वीडियो केवल लोगों को भ्रामक करने के लिए बनाया गया है। इस प्रकार की कोई भी योजना भारत सरकार द्वारा लागू नहीं की गई है। पीआईबी द्वारा लोगों को ऐसे फर्जी वीडियो से दूर रहने की सलाह दी गई है।
पीआईबी द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि केंद्र सरकार ने इस प्रकार की कोई भी योजना जारी नहीं की है लोग ऐसे फर्जी वीडियो से दूर है यह वीडियो केवल आपको ठगी करने की इरादे से बनाए जाते हैं जिससे आप उनके झूठे जाल में फंस जाते हैं और अपना भारी नुकसान करा लेते हैं। अतः ऐसे वीडियो से दूर रहें।
फर्जी वीडियो में योजना का लाभ क्या बताया गया है?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लोगों को बताया गया है कि इस योजना के अलग-अलग है जिनका विवरण निम्न प्रकार है
- इस योजना में लोगों को बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री सिलाई योजना द्वारा महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन दी जा रही है।
- इसी के साथ जिन महिलाओं को सिलाई मशीन मिली है उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से सिलाई का कौशल में सिखाया जा रहा है।
- अगर महिला कहीं से कच्चा माल खरीदती है तो उन्हें कम मूल्य में कच्चे माल खरीदने में सहायता की जाती है।
- इसके बाद तैयार हुए माल को बेचने में भी सहायता प्रदान की जाती है।
ठगी का नया तरीका
पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों को बताया कि यह केवल एक भ्रामक मैसेज है इस पर ज्यादा ध्यान ना दे। इस प्रकार के वीडियो केवल लोगों से ठगी करने की इरादे से ही बनाए जाते हैं। आप इस प्रकार के वीडियो को देखकर उन पर आंख मूंद कर भरोसा मत करिए बल्कि संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर उसे योजना से संबंधित जानकारी की जांच करें अगर वह जानकारी सही पाई जाती है तो ही उसे आगे शेयर करें या उसे वीडियो पर भरोसा करें।
भारत सरकार द्वारा इस प्रकार की कोई भी योजना अभी तक लागू नहीं की गई है। अगर प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन योजना दी जाती है तो महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा इस योजना के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर सूचना जरूर डाली जाएगी। लेकिन वर्तमान में वायरल यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। इस पर भरोसा ना करें और इसे आगे भी शेयर ना करें।